आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत की जनपद के थानों द्वारा की गयी मीटिंग
1 min readशत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। आगामी त्यौहारों को देखते हुए जनपद महराजगंज पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने व त्यौहारों के सकुशल समापन के लिए लगातार आमजन से संवाद स्थापित कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है । क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य द्वारा लोगो से वार्ता कर आगामी त्यौहारों के सकुशल आयोजन व समापन के लिए तैयारी की जा रही है। सर्किल के थानों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। थाना नौतनवां पर प्रभारी निरीक्षक सुनील राय द्वारा भी विभिन्न धर्मों गुरुओं,मौलानाओं से वार्ता कर त्यौहारों को सकुशल मनाने व किसी भी प्रकारी की समस्या आने पर पुलिस व प्रशासन को अवगत कराकर सहयता प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। किसी भी अफवाह/भ्रामक सूचना के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी गयी।