कर्नलगंज कस्बे की सड़कों पर जलभराव की स्थिति से जलनिकासी की खुली पोल
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में बीते कई दिनों से निरंतर हो रही बारिश से कर्नलगंज कस्बे की सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। जिससे लोगों को गंदे पानी मे होकर आना-जाना पड़ रहा है। जहाँ जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के कारण कस्बे में जल निकासी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। बारिश के मौसम में कस्बे वासियों को गंदे पानी मे से होकर आना जाना पड़ता है। बताते चलें कि बीते बुधवार से लगातार हो रही बारिश की वजह से कस्बा कर्नलगंज की कई सड़कों पर बारिश के पानी के साथ नाली का गंदा पानी भरा है। जिसमें होकर कस्बे वासियों को आना जाना पड़ रहा है। मालूम हो कि तालाबों की पटाई का कार्य इसी तरह होता रहा तो आने वाले समय मे बारिश होते ही कस्बे की सड़कें तालाब के रूप में परिवर्तित हो जाएंगी। जिसका जीता जागता उदाहरण घण्टाघर चौक व उसके आसपास की सड़कों पर भरे गंदे पानी के साथ ही अन्य मोहल्लों में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति से देखा जा सकता है। जिससे जिम्मेदार लोग बेखबर हैं।