Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

1 min read

गोवर्धन गुप्ता ज़िला

महराजगंज। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी मना रही है। इसी क्रम में आज भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर सूरज सिंह के अध्यक्षता में जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य मेले का मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में कई विभागों में पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और बेहतर इलाज अस्पताल में मिल रहा है की नही इसकी भी पड़ताल की। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहाकि देश का नागरिक स्वस्थ रहेगा तो देश स्वस्थ व खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों के स्वस्थ्य के लिए लगातार योजना ला रहे हैं। वह गांव गरीब और किसान का विकास कर सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं। मेले में स्वस्थ्य सेवाएं निशुल्क दी गई। इसमें स्वास्थ्य जांच,दवाइयां,कोविड-19 टीकाकरण,कोविड-19 जांच,गर्भवती महिलाओं की जांच,मोतियाबिन्द की जांच, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच कर मरीजों को सलाह दी गई। मेले में चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।इसी क्रम में जिला महिला अस्पताल में पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान का भी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने आगे कहा कि कहा कि पोलियो के खिलाफ देश की रणनीतिक लड़ाई टीके से बचाव योग्य बीमारियों के खिलाफ भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति की सफलता की कहानी है। हमें सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पांच साल से कम उम्र के हर बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई जाए। उन्होंने कहा,हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में,सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम बच्चों को पहले से कहीं अधिक बीमारियों से बचाने के लिए ध्यान केंद्रित कर रहा है और हाल के दिनों में न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी),रोटावायरस वैक्सीन और मीजल्स-रूबेला वैक्सीन (एमआर) जैसे कई नए टीके पेश किए हैं। उन्होंने ने कहा, इसके अलावा,हमारे बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए,केंद्र ने अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में इंजेक्टेबल इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन भी पेश किया है। हम अपने बच्चों को अधिक से अधिक बीमारियों से बचाने के प्रयास कर रहे हैं,लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि सभी टीके कार्यक्रम हमारे देश के हर बच्चे तक पहुंचे। इस अवसर पर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि पूर्वांचल में जे ई, इंसेफेलाइटिस,तथा पोलियो से हजारों नौनिहाल पीड़ित रहते थे या फिर काल के गाल में समा जाते थे। पूर्व की सरकारों को बच्चो एवम् महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता नहीं थी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं तथा बच्चो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए समय समय पर टीकाकरण अभियान चलाया और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसके चलते निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉक्टर सूरज सिंह,मुख्य चिकित्साधीक्षक,डॉक्टर ए बी मिश्रा,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भागवत सिंह,एसपी सिंह के अलावा तमाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक,स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.