Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

समान कार्य के बदले दिया जाय समान वेतन- यूटा

1 min read

रिपोर्ट – ललित चतुर्वेदी

बाराबंकी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में प्रभारी प्रधानाध्यापकों का कार्य कर रहे सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक स्तर का वेतन दिये जाने, यथाशीघ्र प्रोन्नति किये जाने, शिक्षकों के वेतन से काटी गई धनराशि मय ब्याज वापस किये जाने, निर्वाचन सम्बन्धी कार्य में लगे शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश स्वीकृत किए जाने सहित अन्य कई मांगें रखी गयी।

प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने निर्देशन व जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में जिला महामंत्री सत्येन्द्र भास्कर,जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष पूर्णेश सिंह, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्र आदि पदाधिकारी के साथ सैकड़ों शिक्षकों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँचकर अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी।

बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय को ज्ञापन देते हुये बताया कि जिले में सैकड़ों शिक्षक सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त होकर प्रधानाध्यापक का कार्य कर रहे है। उनको उनके कार्य के अनुरूप वेतन नही मिल रहा है। वही उनकी प्रोन्नति भी पिछले कई वर्षों से नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि प्रधानाध्यापक का कार्य कर रहे सहायक अध्यापकों को काम के बदले समान वेतन नही मिल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें प्रतिमाह लगभग 4000 रुपये का नुकसान हो रहा है। संगठन ने अपने ज्ञापन में रिक्त पदों के सापेक्ष प्रोन्नति, शिक्षकों के लंबित भुगतान, प्रतिकर अवकाश का मुद्दा प्रमुखता रखा। बीएसए ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया इस मौके पर संयुक महामंत्री साकिब किदवाई, जिला उपाध्यक्ष राकेश कौल, जिला आडिटर आशीष शुक्ल, मोहित सिंह, अभय प्रताप सिंह, देवेन्द्र कुमार, ब्लाक अध्यक्ष हरख मनोज चौधरी, राजीव वर्मा, शशिराज जायसवाल, देवेन्द्र सिंह, शाहरुख मोबीन, ब्लाक अध्यक्ष निन्दूरा सुशील सैनी, विशाल यादव, अनिल कुमार, देवेंद्र निरंजन, संदीप गौतम, सर्वेश दीक्षित, सच्चिदानंद सिंह, रामपाल रावत, छोटेलाल, संग्राम सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी व सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.