जीवन के मांगलिक अवसरों और खुशी मौकों पर उपहार में विश्व प्रदान
1 min readरिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल
बलरामपुर केसरी – बाराबंकी। जीवन के मांगलिक अवसरों और खुशी के मौकों पर उपहार में वृक्ष प्रदान करने की ग्रीन गैंग द्वारा आरम्भ किया गया अभियान रंग ला रहा है।
मंगलवार को ग्रीन गैंग से जुड़ी पर्यावरण सैनिक सुलोचना यादव ने अपने जन्मदिन पर ब्लॉक बनीकोडर स्थित अपने ग्राम हूँसेपुर में पौध रोपण कर धरती को हराभरा बनाने का संकल्प लिया।
जन्मदिन पर अवधी अध्ययन केंद्र उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप सारंग, अध्यक्ष आंखे फाउंडेशन सदानंद वर्मा, ग्रीन गैंग कोऑर्डिनेटर एड रजत बहादुर वर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर ऊषा देवी, गुड़िया, शिवम, संगीता ने भी उपस्थित रहकर बधाईयाँ दीं।