सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा पखवारा समारोह के तहत भाजपा नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप चन्द गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया।इस सफाई अभियान में शमशान घाट की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर अनूप चन्द गुप्ता ने प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं को देश के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता तन मन से जुट जाएं। प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह पाए। लाभकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों को घर मकान,गैस सिलेंडर आदि तमाम सहूलियते दिलाकर उनको गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। इस मौके पर फणींद्र गुप्ता,वंदना पासवान,सीबी माथुर, रमेश जायसवाल,नीरज गुप्ता,विकास गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।