पुलिस द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते हुए ग्यारह पशु व दो अदद पिकप वाहन बरामद
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आज दिनांक 22.09.2022 को थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम के साथ उ0नि0 गौरव सिंह चौकी प्रभारी महदेइया द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के क्रम में जनपद गोण्डा की तरफ से दो अदद पिकप वाहन में बैठे चार शातिर पशु तस्करों को पशुओं को वध के लिए ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण रिजवान अहमद आदि चार नफर को दो अदद पिकप वाहन से क्रमश: 6 व 5 भैंसे/पड़िया कुल 11 अदद के साथ चौकी महदेइया पर चेकिंग के दौरान गोण्डा से आते समय गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटनास्थल का विवरण
चौकी महदेइया
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 71/2022 धारा 279 भादवि व 11(घ,ठ) पशु क्रूरता अधिनियम बनाम
- रिजवान अहमद पुत्र मो0फारूख निवासी ग्राम गौरवा कला रूदल पुरवा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा,सहबान अली पुत्र सफदर अली निवासी ग्राम गौरवा कला रूदल पुरवा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा।मु0अ0स0 72/2022 धारा 279 भादवि व 11(घ,ठ) पशु क्रूरता अधिनियम बनाम सिराज अहमद पुत्र मुश्ताक निवासी ग्राम सेमरा मौजा बराव थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा,मो0शरीफ उर्फ मुन्नू पुत्र वली मोहम्मद निवासी ग्राम गौरवा कला रूदलपुरवा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा