कल्याणपुर के लोगों को ग्राम टेंगनहिया मानकोट में लॉटरी के माध्यम से किया गया निशुल्क आवासीय भूमि का आवंटन
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बाढ़ प्रभावित विस्थापित लोगों के लिए बनाई जा रही शहरी आवास कॉलोनी में दी जाएंगी 16 प्रकार की सरकारी योजनाओं की सुविधा-जिलाधिकारी
बलरामपुर।विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम की अध्यक्षता में ग्राम कल्याणपुर तहसील बलरामपुर सदर के बाढ़ प्रभावित विस्थापित 66 परिवार को ग्राम टेंगनहिया मानकोट में स्थापित करने हेतु लॉटरी के माध्यम से निशुल्क आवासीय भूमि का आवंटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि ग्राम कल्याणपुर के 66 परिवारों के लिए टेंगनहिया मानकोट में बन रहे शहरी आवास कॉलोनी को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित 16 प्रकार की सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा, शहरी आवास कॉलोनी में मुख्यमंत्री आवास,विद्युत, पेयजल, पार्क, सामुदायिक शॉक पिट, सीसी रोड आदि सुविधा प्रदान की जाएगी, शहरी आवास कॉलोनी को मॉडल कॉलोनी की तरह विकसित किया जाएगा। अगले सप्ताह जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में शहरी आवास कॉलोनी का शिलान्यास कराया जाएगा।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी नीति एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बाढ़ से विस्थापित ग्राम कल्याणपुर के 66 परिवारों को शहरी आवास कॉलोनी का लाभ मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम टेंगनहिया मानकोट में बनाए जा रहे शहरी आवास कॉलोनी को 16 प्रकार की सरकारी सुविधाओं से आच्छादित करते हुए मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित किया जाएगा।उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर ने बताया कि शहरी आवास कॉलोनी के लिए ग्राम टेंगनहिया मानकोट मैं राजस्व विभाग द्वारा रुपए 72 लाख 70 हजार की कीमत से लगभग 12 बीघा जमीन क्रय की गई है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष,जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, उपायुक्त मनरेगा सूबेदार सिंह यादव, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, नायाब तहसीलदार बलरामपुर सदर व ग्राम कल्याणपुर के ई लाभार्थी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।