विद्युत विभाग की उदासीनता बरकरार, उपभोक्ता परेशान
1 min readरिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।विद्युत विभाग की उदासीनता से उपभोक्ता परेशान, सादुल्ला नगर श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से रामपुर अर्ना रोड पर पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ. मोहम्मद उमर के आवास के सामने 400 के बी ट्रांसफार्मर का पिछले कई दिनों से खूटी से तार जलकर टूट जाता है जिससे विद्युत व्यवस्था बाधित हो जाया करता है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा जोड़ने पर चंद्र मिनट के बाद पुनः टूट जाता है जहा एक तरफ नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है वही दूसरी तरफ उपभोक्ता परेशान होकर गर्मी मे विद्युत समस्या से जूझ रहे है। कुछ स्थानीय लोगो का कहना है की विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की खूटी को अच्छी तरह से मजबूती के साथ नहीं जोड़ा जा रहा है यदि उसे जिम्मेदारी के साथ जोड़ दिया जाय तो शायद इस समस्या का समाधान हो सकता है अब देखना वाली बात ये है की विभाग अपने कार्यों एवं उपभोक्ता के प्रति कितना समर्पित है।