Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विधान सभा के सपा उम्मीदवार हसीब खान ने जनवादी पार्टी के अभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला(बलरामपुर) उतरौला विधानसभा के सपा उम्मीदवार हसीब खां ने जनवादी पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।हसीब खां ने कहा कि परिस्थितियां कुछ ऐसी थी कि मैं उतरौला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहता था समाजवादी पार्टी और जनवादी पार्टी का गठबंधन होने के वजह से मैने जनवादी पार्टी ज्वाइन किया था।परन्तु हमारे विधान सभा में कुछ समाजवादी पार्टी के नेताओं को यह स्वीकार नहीं हुआ और चुनाव के दौरान भीतरघात करके यह अफवाह फैलाने लगे कि हसीब खां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नहीं हैं‌ बल्कि जनवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं ऐसे भीतरघाती नेताओं ने भोले भाले समाजवादी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को गुमराह करके कांग्रेस और‌ एम आई एम में वोट को डायवर्ट करवा दिया नहीं तो उतरौला विधानसभा आज समाजवादी पार्टी के खाते में होती।अगर वहां पर स्थानीय सपा के नेताओं ने भीतरघात न किया होता अभी कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव में उतरौला विधानसभा का मुझे पर्यवेक्षक बनाया है जिसके लिए मैं उनको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं साथ ही उन्होंने जिस प्रकार मुझ पर भरोसा जताया है जिसे भी समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी उसे मैं तन मन धन से लगकर उसका प्रचार प्रसार करूंगा और जिताने का कार्य करूंगा और विधानसभा की तरह इस बार भी जनवादी पार्टी का नाम लेकर वहां के भीतर घाती नेतागण के समाजवादी पार्टी के समर्थकों को गुमराह न कर पाये इसलिए मैं जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं तथा साथ ही साथ जनवादी पार्टी के सभी पदों से और प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.