चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ सुभारंभ
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला(बलरामपुर)मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों, शिक्षामित्रों का चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया सुभारंभ।उन्होंने बताया कि क्रमवार चार चरण में सभी प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों एवं शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रथम चरण में कुल सौ शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक मलिक मुनव्वर, अनवार अहमद, विक्रम , कृष्ण कुमार, विजय कुमार यादव ने प्रशिक्षण के प्रथम दिन शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व निपुण भारत का परिचय, उद्देश्य, लक्ष, दक्षताएं, कोविड के कारण अधिगम की छति एवं उससे निपटने की योजना, बच्चों के सामाजिक व भावात्मक विकास, कक्षा कक्ष का सौहार्दपूर्ण वातावरण, शिक्षण योजनाओं के वार्षिक, मासिक, साप्ताहिक एवं दैनिक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वार्षिक, साप्ताहिक और सावधिक ट्रैकर पर विस्तार से चर्चा किया गया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से निरीक्षण कर्ता कपिल कुमार व दिनेश कुमार पाल प्रशिक्षण का निरीक्षण करते रहे।बीईओ सतीश कुमार ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जा रहा है। निपुण भारत मिशन भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालांश के हिसाब से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है। इसके तहत बेसिक शिक्षा में प्रत्येक कक्षा के पठन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। अब कोई भी शिक्षक मनमाने तौर पर बच्चों को नहीं पढ़ा सकेंगे। अनवार अहमद, साजिद इमाम रिजवी, नीतू कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, शमा खानम, कहकशा, अनीता मिश्रा, अरविंद कुमार, समेत प्रथम चरण के सभी अध्यापक एवं शिक्षामित्र मौजूद रहे।