कूट रचित तरीके से 17 लोगों को दिया ओमान का फर्जी वीजा, गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को भेजा न्यायालय
उतरौला, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.01.2025 को थाना कोतवाली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 256/23 धारा420/406/467/468/471 भा0द0वि0 से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त को थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम के उप निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह मय टीम के द्वारा अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।थाना कोतवाली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 256/23 धारा420/406/467/468/471 भादवि0 की दौराने विवेचना प्रकाश में आये अभियुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव पुत्र धर्म प्रकाश श्रीवास्वत निवासी मोहल्ला सुभाष नगर कस्बा उतरौला थाना उतरौला जनपद बलरामपुर स्थाई पता बिजौरा माफी थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के द्वारा कूट रचित वीजा तैयार कर ज्ञान दास पुत्र हुसैन आदि 17 लोगों को दिया गया था। ज्ञानदास आदि लोगों द्वारा वीजा को चेक कराया गया तो गलत पाये गये। जिसके संबंध में वादी मुकदमा जोगी पुत्र झीगुर निवासी बजार मुण्डा थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। दौरान विवेचना वादी मुकदमा व उनके साथ के अन्य लोगों द्वारा दिये गये वीजा का सत्यापन कराने हेतु दूतावास ओमान को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी, दूतावास ओमान की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसका अवलोकन किया गया तो सभी वीजा को रिपोर्ट में फर्जी अंकित किया गया है। अभियुक्त द्वारा कूट रचित वीजा तैयार कर वादी मुकदमा व उनके अन्य साथियों को दिया गया है अभियुक्त का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 420/406/467/468/471 आईपीसी का अपराध है । दूतावास रिपोर्ट प्राप्त होने पर अभियुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।