पूर्व चेयरमैन अनूप चंद्र गुप्त ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र
1 min readरिपोर्ट नूर मोहम्मद
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन करने वाले मार्ग को गड्ढा मुक्त अभियान के तहत सही कराये जाने की मांग की
उतरौला (बलरामपुर) भाजपा के ब्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व पूर्व चेयरमैन अनूप चंद्र गुप्ता ने लोक निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश जितिन प्रसाद को पत्र लिखकर श्री दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन वाले मार्ग राप्ती नदी पर पिपरा घाट की सड़कों पर गड्ढे को पाटकर गड्ढा मुक्त करने की मांग किया है।दिए गए पत्र में कहा है कि उतरौला कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों से लगभग सैकड़ों दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन के लिए इन्ही मार्गों से होकर जाना होता है। वर्तमान समय में उक्त सड़क की हालत अत्यंत दयनीय है।सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।ऐसे में विसर्जन से पहले सड़क को दुरूस्त कराना अत्यंत आवश्यक है।