जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल
जेल में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर भड़के अफसर
बहराइच। जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी ने डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र व एसएसपी केशव कुमार चौधरी के साथ जिला कारागार का निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं, कारागार की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने पाकशाला सहित विभिन्न बैरकों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी।जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज इन्द्रपाल सिंह, सीजेएम शिवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, करागार अधीक्षक राजेश यादव, जेलर आनन्द शुक्ला, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, शेष नाथ यादव व अनीता सक्सेना, चिकित्सक डा. प्रवेश पाण्डेय सहित व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।