पयागपुर गांव के घर में घुसा पानी, आधा दर्जन मकान धरासाई, सैकड़ों घर हुए प्रभावित
1 min readरिपोर्ट-देवीपाटन मंडल ब्यूरो राहुल वर्मा
पयागपुर, बहराइच। पयागपुर गांव में नाले का निर्माण ना होने से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है । जिसमें पाच मकान ध्वस्त हो गए हैं | सैकड़ों परिवार में खाने के लाले पड़ गए हैं ;। गांव में घुटने भर पानी भरा हुआ है । तमामग्रामीण घर छोड़कर बाहर निकल चुके हैं। पीड़ित परिवार को समाजसेवी विपिन उर्फ बालेंद्र श्रीवास्तव ने खाने का प्रबंध शुरू करा दिया है ।लंच पैकेट व उनके आवास पर भोजन का प्रबंध करवा रहे हैं। पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है ।लेकिन स्थानीय प्रशासन अभी तक कोईउचित प्रबंध नहीं करा पाया है। विवेक रावत, तुलसी , टहलू ओम प्रकाश ,अनूप ,मदन तिवारी आदि ग्रामीणों का आरोप है। कि प्रशासन यदि पहले नाले की सफाई करवा देता तो इस तरह का जलभराव ना होता | पूरी तरह गांव पानी से जलमग्न हो गया है। सैकड़ों लोगों के घरों के अंदर पानी घुटने तक भर गया है। लोगों का अनाज कपड़ा गंदे नाले के पानी से सैलाब हो गया है। इस संदर्भ में पयागपुर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर अवगत भी कराया है ।इसके बावजूद पानी के निकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है | जबकि 2002 में पूर्व ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता ने अपने निजी कोष से नाले की सफाई कराया था। तब से आज तक नाले की सफाई नहीं हुई जिस कारण से पूरे गांव के,गली मोहल्लों के घरों में पानी भर गया है ।और लोग चारपाई पर बैठ कर भोजनकर रहे हैं। नीचे पानी भरा हुआ है ।किसी का पैर रखने की हिम्मत नहीं हो रही है। और घरों में जंगली जीव जंतु सर्प आदि टहल रहे हैं |राम बहादुर रावत, छीटन, अरुण सिंह, गुड्डू सिंह आदि लोगों का मकान धराशाई हो चुका है। जिसमें गृहस्थी का सामान डूब गया है। लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल कर जान बचा रहे हैं वहीं समाजसेवी विपिन उर्फ बालेन्द्र श्रीवास्तव पीड़ित परिवार के घरों पर राहत
सामग्री पहुंचा रहे हैं। उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिए हैं | इस संदर्भ में समाजसेवी बालेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जब तक पानी नहीं हटेगा तब तक पीड़ित परिवारों को निशुल्क भोजन दिया जाएगा|इस बाबत में जब उप जिला अधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि गांव के पानी निकासी का प्रबंध करा दिया गया है। जिन का नुकसान हुआ है उन्हें सरकारी खजाने से,राहत दिया जाएगा।