एसपी साहब नवाबगंज मामले पर दोषी पुलिसकर्मियों व एसओजी टीम पर कब चलेगा बुलडोजर
1 min readरिपोर्ट-अशहद आरिफ
गोंडा। जिले के नवाबगंज थाना परिसर में पूछताछ के दौरान बुधवार को हुई विद्युतकर्मी की मौत मामले में देव यादव का शव पहुंचते ही ग्रामीणों ने अयोध्या हाईवे शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुये जमकर तोड़फोड़ की।इस दौरान पथराव से पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और एक 108 एंबुलेंस पलट दी गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएम डा.उज्जवल कुमार और एसपी आकाश तोमर में आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल है। फिलहाल अभी प्रदर्शन जारी है।
वहीं मृतक पिता का कहना है कि पुलिस पर पीट-पीटकर मेरे बेटे को मार डाला है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है ई गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी नवाबगंज थाने के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी लेकिन गोंडा एसपी आकाश तोमर ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी को बुलाकर समझाया और प्रदर्शन करने से मना किया एसपी के कहने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया लेकिन सवाल ये उठता है कि दोषी पुलिसकर्मियों की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई आखिर उन्हें बचाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है अगर यही घटना किसी आम आदमी ने की होती तो अब तक वह हवालात के पीछे होता है लेकिन बात जब विभाग की आती है तो इनके पांव पीछे हटने लगते हैं जबकि सीएम योगी का सख्त फरमान है कि अगर कानून के साथ कोई भी पुलिसकर्मी हो या अन्य कोई सरकारी कर्मचारी हो उल्लंघन करता है तो उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा लेकिन जनपद गोंडा में सीएम योगी के आदेशों को धता बताने वाली तस्वीर सामने आ रही है दरअसल, नवाबगंज के जैतपुर चौहान पुरवा इलाके में बीते दिनों एक झोलाछाप की हत्या हो गई थी। जिसके बाद इस मामले में गोंडा जिले के नवाबगंज थाने में पूछताछ के लिए लाए गए युवक देव नारायण यादव उर्फ देवा (22) की बुधवार को पूछताछ के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी। देवा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।