नोट की पहचान कराने के चक्कर में महिला ने 12 हजार रुपए गंवाई,भटहट कस्बे में पुलिस पर धोखेबाज भारी
1 min readनागेश्वर चौधरी
गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटहट कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गुरुवार की दोपहर नोट जांचने के चक्कर में एक महिला से 12 हजार रुपए बैठी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भटहट पुलिस चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज की तलाश शुरू कर दी है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव के मोहम्मद बरवां निवासी अनारकली पत्नी वेदप्रकाश बीमार पति का इलाज कराने के लिए कर्ज ली थी। भटहट कस्बे की पीएनबी बैंक की शाखा से दोपहर 1 बजे के लगभग 35 हजार रुपए निकाली। अभी वह बैंक में बैठकर रुपए गिन रही थी, तभी कुर्ता पायजामा पहना एक अधेड़ व्यक्ति पहुंचा। और अनारकली से कहा कि कल मैं भी रुपए निकाल कर गया हूं और नोट कटे थे,आज बैंकवाले वापस नहीं कर रहे हैं।महिला को सहानुभूति दिखाते हुए उसके हाथों से नोटों की गड्डी लेकर खुद गिनने लगा। थोड़ी देर बाद महिला को रुपए वापस करते हुए कहा कि सभी पैसे ठीक हैं ले जाओ। महिला घर पहुंच कर रुपए गिनने लगी तो 35 हजार रुपए में से 12 हजार रुपए कम थे। रोती-बिलखती अनारकली पुलिस को सूचना दी।