मिड डे मिल का खाता खोलने में अरसे से अड़ंगा डाल रहे ग्राम प्रधान की हठधर्मिता हुई फेल
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
डीएम ने प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष का संयुक्त खाता खुलवाने का दिया आदेश
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील एवं विकास खंड क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन निधि का खाता खोलने में अरसे से अड़ंगा डालकर व्यवस्था में व्यवधान डालने की ग्राम प्रधान की मंशा पर पानी फिर गया और अन्ततः उनकी हठधर्मिता धराशायी हो गई। वहीं मामले में खाता खुलवाने वाले फार्म पर ग्राम प्रधान द्वारा हस्ताक्षर न बनाने की शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष का संयुक्त खाता खुलवाने का आदेश दे दिया है। सपूर्ण मामला कर्नलगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर कोटहना से जुड़ा है। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मध्यान्ह भोजन निधि का खाता खोलने हेतु ग्राम प्रधान फतेहपुर कोटहना द्वारा फार्म पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आरोप यह भी है कि ग्राम प्रधान को बार-बार फोन करने के बाद भी अद्यतन हस्ताक्षर नहीं किया गया है, जिससे खाते का संचालन बाधित है। उक्त के क्रम में बीएसए द्वारा प्रस्तुत पत्रावली पर जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए प्रा०वि० फतेहपुर कोटहना का मध्यान्ह भोजन निधि खाता संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित कराये जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। उक्त क्रम में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने डीएम के आदेश का पालन कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज को निर्देशित किया है।