आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बजार/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद में आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाए जाने के क्रम मे थाना रेहरा बाजार प्रभारी निरीक्षण ओम प्रकाश चौहान, चौकी प्रभारी तेज नारायण गुप्ता ,चौकी प्रभारी पेहर शमशाद अली द्वारा थाना परिसर में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु सम्भ्रान्त व्यक्तियों/ग्राम प्रधानों के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। त्यौहारों के दौरान कोई भी नई परम्परा कायम करने की कोशिश न की जाए। जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो। यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो पुलिस व प्रशासन को अवश्य अवगत कराए, पुलिस व प्रशासन आपके सम्पूर्ण सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। यदि कोई भी व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।इस गोष्ठी में त्यौहार को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु जागरुक किया गया। साथ ही बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों मे आमजमानस में बाढ़ पीडितों की हर संभव मदद करने की भी अपील की गई।इस मौके पर पूर्व प्रधान बुधीपुर धर्म प्रकाश चौहान,पूर्व प्रधान मिश्बाहुल खान, प्रधान राज करन वर्मा,प्रधान गंगा राम वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।