Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बाढ़ से फसलों का नुकसान का 30 अक्टूबर तक सर्वे का कार्य कर ले पूर्ण -जिलाधिकारी

1 min read

बाढ़ से हुई जनहानि, मकान क्षतिग्रस्त, पशु हानि पर पीड़ित परिवार को दिवाली से पहले आर्थिक सहायता करे प्रदान-जिलाधिकारी

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद में आई बाढ़ की विभीषिका के दौरान हुए नुकसान, क्षति का आकलन एवं प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़क, पुल, पुलिया का आकलन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नई सड़क एवं मरम्मत कार्य हेतु प्रस्ताव भेजकर धनराशि की मांग कर ली जाए। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड एवं विद्युत को बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त तटबंध, विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर का आकलन करते हुए मरम्मत हेतु धनराशि के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ के दौरान जलस्रोत जैसे कुएं, तालाब, हैंडपंप आदि का पानी दूषित हो गया है, स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जल स्रोतों में क्लोरीन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में लोगों को पानी उबालकर दिए जाने एवं क्लोरीन की गोली का प्रयोग किए जाने के लिए जागरूक किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से ऑडियो क्लिप द्वारा पानी उबालकर पिए जाने के प्रति जागरूक किया जाए तथा वॉल पेंटिंग कराया जाए। मच्छर जनित रोगों के रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में नाले,नालियों की साफ-सफाई एवं फागिंग आदि अभियान चलाकर कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में कोई भी मवेशी भूखा ना रहे , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सभी मवेशियों के लिए भूसा चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद मवेशियों में होने वाले संभावित रोगों का टीका पर्याप्त मात्रा में मंगा ले।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे का कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाए। बाढ़ के कारण हुई जनहानि मकान के क्षतिग्रस्त एवं पशु हानि पर पीड़ित परिवार को दिवाली से पहले आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाए।आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने में देरी पर संबंधित तहसील के तहसीलदार जिम्मेदार होंगे।बाढ़ के कारण विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी भवनों के नुकसान का सर्वे किए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी डॉ ज्योति गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रप्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.