एसपी साहब देहात कोतवाल मारपीट होने बाद भी नहीं लिखते हैं मुकदमा
1 min readरिपोर्ट – अशहद आरिफ
गोंडा। उत्तर प्रदेश पुलिस का मात्र कर्मठ नजराना है जब खाकी की खौफ से कांपती है जनता और गुंडों की फौज मौज काटती है गोंडा में कानून के ठेकेदारों ने गोद ले रखा है गुंडों को और जमकर प्यार लुटाया जा रहा है ग्राम प्रधान के बेटे पर गुंडों की फौज ने तांडव किया आनंद कुमार नामक युवक के ऊपर राड और डंडों से हमला किया लेकिन आपकी सेवा में सदैव तत्पर तमगा लेकर शहर भर में घूमती रहती है यह उत्तर प्रदेश पुलिस चादर डालकर सोती रहती है इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक गुंडों पर पुलिस का आशीर्वाद बना हुआ है
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही अलग अलग मंच से गुंडों को सीधे ललकाराते हों उन पर प्रभावी कार्यवाही की बात करते हैं लेकिन सीएम की दहाड़ के ठीक उल्ट गोंडा में गुंडों की दहाड़ और ललकार चलती है । गोंडा में गुंडे जब और जहां चाहते हैं वहाँ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं चाहे वह घटना दिनदहाड़े हो या भीड़भाड़ इलाके में हो या फिर कोतवाली के सामने ही क्यों न इससे गुंडों को कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि यह गठजोड़ चलता है।गुंडों की फौज से जुड़ा एक ऐसा ही मामला गोंडा जिले के ब्लॉक पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत मुरावन पुरवा के निवासी आनद कुमार जिनके पिता प्रधान है गांव के और बीआरसी पंडरी कृपाल सेंट्रल मॉडल प्राइमरी स्कूल में किचन शेड का निर्माण कार्य हो रहा उसी काम को देखने गए प्रधान के लड़के पर विपक्षी विपुल मिश्रा ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसमे गुंडों ने आनंद कुमार नामक युवक पर लोहे की रॉड व धारधार हथियारों से हमला कर उसे मरणासन अवस्था मे पहुँचा दिया था ।इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी थी ,घटना को अंजाम देने के बाद गुंडे मौके से फरार हो गए है पीड़ित आनंद कुमार ने बताया कि हमको अच्छी विपुल मिश्रा की यह पहली घटना नहीं है आए दिन हो हम लोगों से बवाल करता रहता है गाली गलौज दिया करता है पीड़ित ने थाना कोतवाली देहात में तहरीर देकर विपक्षी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है अब देखना होता है कि क्या देहात कोतवाली पुलिस विपक्षी पर कार्रवाई करती है या नहीं।