Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जन आरोग्य मेले में स्वास्थ्य योजनाओं की दी गयी जानकारी

1 min read

सभी पीएचसी पर जांची गयी मरीजों की सेहत

पेट दर्द व बुखार के मरीजों की थी बहुतायत

रिपोर्ट – देवीपाटन मंडल ब्यूरो राहुल वर्मा

बहराइच। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया । इसमें मरीजों की सेहत जांचकर उन्हे निःशुल्क दवाएं दी गईं । साथ ही लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं से रूबरू कराया गया।
पयागपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा ठकुराइन में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। डॉ यूशुफ ने लोगों की सेहत जांच कर उन्हे दवाएं दी । इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकास वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आमजनमानस को एक ही जगह पर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल जाता है। बीपीएम अनुपम शुक्ल ने मेले में आए लोगों को आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा योजना , मातृत्व वन्दना योजना , संचारी रोग से बचाव सहित पोषण परामर्श सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी । मेले में 12 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया । साथ ही 162 मरीजों की बीपी, शुगर, डेंगू, मलेरिया, टायफायड, हीमोग्लोबिन स्तर, प्रसव पूर्व जांच व अन्य स्वास्थ्य परिक्षण कर परिवार नियोजन जैसी आवश्यक सेवाएं व परामर्श प्रदान किया गया।

बदलते मौसम में मच्छरों से रहें सावधान –

डॉ विकास वर्मा ने बताया कि वर्तमान मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है । मच्छरों से होने वाले संचारी रोग जैसे- डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार आदि से बचाव के लिए घर और घर के आसपास टूटे सामान टायर, बर्तन, या अन्य किसी पात्र में पानी का ठहराव न होने दें। किसी भी प्रकार की गन्दगी न करें , मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन का कपड़ा पहनें तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें। खुले में शौच ना जाएं, स्वच्छ जल का प्रयोग करें । कुछ भी खाने से पूर्व हाथ साबुन से अच्छी तरीके से धोएं । बुखार आने पर मान्यता प्राप्त चिकित्सक की सलाह से ही दवा का सेवन करें। एस्प्रिन एवं बूफेन का प्रयोग खुद से ना करें।। उन्होने झोलाछाप से इलाज न कराने की सलाह दी ।

मरीजों ने जताई खुशी –

सोहनी ग्राम निवासी 32 वर्षीय मेहरुन्निशा को एक हफ्ते से पेट में दर्द था। चिकित्सकों ने जांच कर उन्हे पांच दिन की दवा दी । मेहरुन्निशा ने बताया कि मेडिकल से दर्द की दवा लेकर खाया था लेकिन दवा का असर खत्म होने पर पेट में फिर दर्द होने लगा। मेले की जानकारी मिली तो यहां चली आयी । उन्होने कहा कि यहां जांच भी हो गयी है और डॉक्टर ने दवा भी निशुल्क दे दी है । ग्राम मद्यनगरा निवासी 24 वर्षीय राजाबाबू को बुखार व शरीर दर्द की समस्या थी । जांचकर उन्हे दवाएं दी गईं । राजाबाबू ने बताया कि प्राइवेट दिखने पर जांच और दवाओं में काफी पैसा लग जाता । यहां मौके पर सभी सुविधाएं मिल गईं हैं। उन्होने रविवार को भी काम करने लिए स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सक को धन्यवाद दिया । इस दौरान फार्मासिस्ट गुंजन गोपाल मिश्र , एल ए मोहन विश्वास, वार्डबॉय इंद्रा सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिश्चंद्र ,रमेश चन्द्र, संगिनि कार्यकर्ता गीता मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.