बीडीओ ने ग्राम रोजगार सेवक औऱ टीए के साथ की समीक्षा बैठक
1 min readरिपोर्ट -शैलेंद्र सिंह पटेल
बीडीओ अमित त्रिपाठी ने अनुपस्थिति ग्राम रोजगार सेवकों को कार्यवाही का दिया निर्देश
एपीओ दीप्ति चंद्रा ने फोटो से जियोटैग ना करने का किया आग्रह
बाराबंकी। बीडीओ रामनगर अमित त्रिपाठी ने गुरुवार को ब्लॉक सभागार में ग्राम रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक की।
आप को बता दे कि विकासखंड रामनगर में 48 ग्राम रोजगार सेवकों में 24 ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे बाकी अनुपस्थित थे। अनुपस्थिति रोजगार सेवकों को कार्यवाही करने का आदेश मनरेगा लिपिक अशोक आनंद को निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में जियो टैग करना, आधार सीडिंग, डबल जॉब कार्ड धारक को डिलीट करवाना और ग्राम पंचायत में कितने महिला जॉब कार्ड धारक है और कितने अनुसूचित जॉबकार्ड धारक परिवार के लोग हैं। उसके बारे में समीक्षा किया। ग्राम रोजगार सेवकों से सात रजिस्टर बनाने का प्रमाण पत्र मांगा और कहा कि जॉब कार्ड बनाने में श्रमिकों की कितनी उम्र होनी चाहिए और कितने दिन में जॉब कार्ड का रिन्यूअल किया जाएगा और कहा कि सभी ग्राम रोजगार सेवक का समय से पेरोल उपलब्ध कराएं ताकि उनका समय से मानदेय दिया जा सके।
इस अवसर पर तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार ,बराती लाल, राजेन्द्र सिंह, अमर सिंह, सर्वजीत सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद मौर्या ग्राम रोजगार सेवक राकेश वर्मा बड़नपुर, मनोज यादव तपेसिपाह, विनोद यादव रामपुर महासिंह, धर्मेंद्र सिंह जलुहामऊ, पूजा वर्मा हसनपुर पहाड़ापुर, अनीता रावत ,बेरिया, सुशील तिवारी चंदनापुर, सुधाकर चतुर्वेदी उटखरा, अमित कुमार लोहटीजेई सहित रोजगार सेवक शामिल रहे है।