Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एक परिवार एक पहचान- फैमिली आईडी” बनाए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

एक परिवार एक पहचान पत्र से लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों को दिए जाने में मिलेगी मदद

बलरामपुर।लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को दिए जाने के लिए एक परिवार एक पहचान- फैमिली कार्ड बनाया जाएगा। यह कार्ड 12 अंकों का होगा। इसे संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में यूआईडी की सौम्या श्रीवास्तव द्वारा संबंधित अधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एक परिवार एक पहचान फैमिली कार्ड बनने से सरकार की लाभार्थी पर योजनाओं का लाभ पात्रों को दिए जाने में मदद मिलेगी। परिवार का सदस्यों का जन्म/जाति/निवास प्रमाण पत्र सुगमता से बन सकेगा।उन्होंने बताया कि एक परिवार एक पहचान कार्ड सीएससी/जनपद स्तर/तहसील स्तर एवं विकास खंड स्तर पर स्थापित आधार सेवा केंद्र पर बनेंगे। इस अवसर पर डीएसटीओ डॉ मोहम्मद नासेह, अपर डीएसटीओ रंजीत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.