बलुआ घाट स्थित कुवानों नदी के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान करके की पूजा अर्चना,मेले में की खरीददारी
गैडॉस बुजुर्ग/बलरामपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर बलुआ घाट स्थित कुवानों नदी के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना की। मंगलवार भोर से ही श्रद्धालुओं का बलुआ घाट के कुवानों नदी में स्नान करने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। बलुआ घाट क्षेत्र के बलुआ घाट, अमघटी घाट , सुन्दरघाट सहित अन्य तमाम पौराणिक स्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान करके पूजा अर्चना किया। इस मौके पर जगह जगह लगे मेले में श्रद्धालुओं ने बच्चों के लिए खिलौने व मिठाई सहित अनेकों प्रकार की दुकानों से खरीददारी की।इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।