एम्बुलेंस में महिला का सुरक्षित प्रसव
1 min readरिपोर्ट – माधव प्रसाद शुक्ला
रामनगर, बाराबंकी। रामनगर अन्तर्गत ग्राम बिछलखा निवासी 26 वर्षीय संगीता पत्नी पंकज को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इनके घर वालों ने एम्बुलेंस हेतु 102 कंट्रोल रूम फोन किया। वहीं कुछ देर बाद UP32EG0929 रामनगर एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 102 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मोहम्मद सहजाद व पायलट अशोक कुमार द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ी करके घरवालों के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी अस्पताल सीएचसी रामनगर भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।