Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अयोध्या नगर निगम के बछड़ा में स्थित महात्मा गांधी वार्ड में जर्जर भवन में चल रहा प्राथमिक विद्यालय

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो मंडल-ललित चतुर्वेदी

अयोध्या। नगर निगम के बछड़ा में स्थित महात्मा गांधी वार्ड में सरकारी प्राथमिक विद्यालय हैं। इस प्राथमिक स्कूल में ना बच्चों के लिए कमरा हैं, ना ही छत हैं, ना ही शौचालय हैं और ना ही शिक्षक हैं बस राम के भरोसे चल रहा हैं यह प्राथमिक विद्यालय अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां बच्चे पढ़ने के लिए मजबूर हैं।
एक ही शिक्षक के द्वारा सभी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है शिक्षक ने बताया कि यह प्राथमिक विद्यालय चल रहा किराए पर चल रहा है समाजसेवी अर्चना तिवारी ने कहा की मैं यहां के डीएम, प्रशासन और मुख्यमंत्री जी से निवेदन करती हूं कि इन बच्चों के भविष्य के लिए अयोध्या नगर निगम स्थित बछड़ा में बहुत सी सरकारी या फजूल की जमीने खाली पड़ी है इन जमीनों पर प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण कर बच्चों के भविष्य के लिए एक सुंदर प्राथमिक विद्यालय शिक्षा-दीक्षा के लिए खोला जा सकता है। जिससे इस वार्ड के बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.