चाचा नेहरू को बच्चों से था विशेष प्यार : अभय पाण्डे
1 min readइरम कालेज मेलारायगंज में धूमधाम से मनाया गया चाचा नेहरू का जन्म दिन
रिपोर्ट – कृष्ण कुमार यादव
सैदनपुर, बाराबंकी। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. उन्हें बच्चों से इतना प्यार था कि वे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से जानते थे ।
यह बात बाल दिवस के मौके पर इरम कालेज मेलारायगंज के प्राचार्य अभय कुमार पाण्डे ने दीप प्रज्वलित कर चाचा नेहरू की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के उपरांत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि भारत की संसद ने चाचा नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया. उनके मन में बच्चों के लिए अपार प्यार और सम्मान था और वे उन्हें देश का भविष्य मानते थे। इस प्रकार, भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था. वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे. उन्हें गुलाब भी बहुत पसंद थे. इसलिए उनके कोर्ट की जेब में हमेशा एक गुलाब रहता था. वह हर बच्चे को भारत का भविष्य मानते थे इसलिए उनका मानना था कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए और उन्हें शिक्षित किया जाना चाहिए जिससे वे आगे चल कर किसी लायक बन कर दुनिया में देश का नाम रोशन करे ।
इस अवसर पर कालेज के बच्चों ने स्टाल लगा कर मेले का आयोजन किया वही कालेज में लम्बी दौड़ लम्बी कूद ऊंची कूद मेहदी रंगोली आदि प्रतियोगिताऑ का आयोजन किया गया ।
बाल दिवस के मौके पर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद वर्मा इन्चार्ज आसमां खातून ललित कुमार सूरेश कूमार आशुतोष रिजवान अहमद मोहम्मद आसिफ सत्यम हिमान्शू आदि मौजूद रहे।