Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

साप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

1 min read

रिपोर्ट -नूर मोहम्मद

विजेता छात्र /छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर किया सम्मानित

उतरौला(बलरामपुर) एमजे एक्टिविटी हाई स्कूल उतरौला में चल रहे साप्ताहिक खेलकूद आयोजनों के अंतिम दिन बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए चीफ गेस्ट सचिन मदान , डॉक्टर एहसान, रूपक श्रीवास्तव तथा प्रेस की तरफ से राजन श्रीवास्तव, इमरान शाह, ऐमन रिजवी, वाजिद हुसैन, गिरीश मिश्रा, नूर मोहम्मद, त्रिपाठी इत्यादि आयोजन में उपस्थित रहे। फाइनल राउंड का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु द्विवेदी ने किया और एंकरिंग हर्षिता श्रीवास्तव ने की। आज पोटैटो रेस स्पून रेस, 100 मीटर की दौड़ और टग आफ वर का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को मेडल और शील्ड विद्यालय के डायरेक्टर समीर रिजवी द्वारा प्रदान किए गए। बच्चों ने सबसे ज्यादा उत्साह टग ऑफ वार में दिखाया जिसमें सिंसेरिटी हाउस ने लिबर्टी हाउस को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता, खो-खो प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को डॉक्टर एहसान द्वारा ट्रॉफी दी गई। इस पूरी प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर ह्यूमैनिटी हाउस प्रथम स्थान पर रहा और द्वितीय स्थान सिंसेरिटी हाउस का रहा जिनको सचिन मदान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में कक्षा 11 और 12 के वालंटियर बच्चों ने पूरे उत्साह से काम किया। विद्यालय के शिक्षकों सैयद मोहम्मद मीसम, सैयद अंसार हुसैन, रवि, अवधेश श्रीवास्तव, मांडवी श्रीवास्तव, फातिमा इमरान, आशुतोष शर्मा, सुनील कसौधन, प्रिंस कुमार मिश्रा, कायम मेहंदी, अनूप सिंह, हरजीत कौर, दलजीत कौर, सीमा वर्मा, सौम्य मदान इत्यादि का विशेष योगदान रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु द्विवेदी और डायरेक्टर समीर रिजवी ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और सभी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.