निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी का वेतन रोके जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।जनपद में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्य की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा विकासखंड बार की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने बताया कि वर्ष 2016-17 के 103 आंगनवाड़ी केंद्रों में 58 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि ग्राम पंचायत निधि से बन रहे 165 आंगनबाड़ी भवनों में 39 में कार्य चल रहा है, शेष में कार्य पूर्ण हो चुका है। कार्यदाई संस्था सीएनडीएस द्वारा 52 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता का जवाब तलब किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर हैंडपंप लगाए जाने में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता जल निगम का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय बनाए जाने में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता पैक्सफेड का वेतन रोके जाने तथा संबंधित एई एवं जेई के विरुद्ध एफआईआर कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पर तत्काल संचालन शुरू कर दिया जाए। वहां पर बाला पेंटिंग आदि करा दिया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, उपायुक्त मनरेगा, समस्त खंड विकास अधिकारी,सीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।