कृषि तकनीक प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
1 min readरिपोर्ट – रामपाल वर्मा
काला नमक की खेती को बढ़ावा दिए जाने के लिए जिलाधिकारी ने विकासखंड पचपेड़वा में 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में काला नमक की खेती कराए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण की बैठक संपन्न हुई।बैठक में उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि विभाग द्वारा तकनीकी खेती को बढ़ावा दिए जाने एवं उत्पादन को बढ़ाए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कृषकों को तकनीकी खेती की जानकारी देने के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषकों को अन्य जनपदों में भ्रमण, किसान गोष्ठी, अग्रणी कृषकों का चयन, प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत, किसान पाठशाला, कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा, कृषि फार्म स्कूल की स्थापना आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।जिलाधिकारी द्वारा गुणवत्तापूर्ण ढंग से किसान गोष्ठी, किसान मेला का आयोजन किए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन के मिली धनराशि का शतप्रतिशत व्यय सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने काला नमक चावल की खेती को बढ़ावा दिए जाने के लिए किसानों का समूह बनाकर विकासखंड पचपेड़वा में कम से कम 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में काला नमक चावल की खेती कराए जाने का निर्देश दिया। इसके लिए किसानों को काला नमक धान बीज पर सब्सिडी उपलब्ध कराया जाए।इस अवसर पर उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह,जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, लीड बैंक मैनेजर आदित्य रंजन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरबी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।