Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गम्भीर आरोपों से घिरे दरोगा अमर सिंह को कप्तान ने किया लाइन हाजिर

1 min read

उप निरीक्षक धीतेन्द्र सिंह को मिली तैनाती

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अमर सिंह बीते कई महीनों से विभिन्न गंभीर आरोपों से घिरे होने के चलते विवादित बने रहे। यह अपने कारनामों से काफी सुर्खियों में बने रह चुके हैं। जिनके जिम्मेदार आला अधिकारियों की गले की फांस साबित होने और पुलिस विभाग की काफी किरकिरी होने के चलते कप्तान आकाश तोमर ने तत्काल प्रभाव से उन्हें कर्नलगंज कोतवाली से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं इनकी जगह उप निरीक्षक धीतेन्द्र सिंह को तैनाती दी गई है। मालूम हो कि कोतवाली कर्नलगंज में काफी समय से तैनात उपनिरीक्षक अमर सिंह के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे थे। इनका प्रकरण जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर प्रदेश शासन सहित मानवाधिकार आयोग तक पहुँच चुका है। जिसमें एक बहुचर्चित मामला ग्राम नरायनपुर मांझा से जुड़ा है, यहाँ की एक महिला ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कराने तथा नरायनपुर मांझा के निवासी रानू पाण्डेय ने चेकिंग के नाम पर रुपए छीनने सहित गंभीर आरोप लगाया था। उसके बाद से वह लगातार विवादों में घिरे रहे और काफी सुर्खियों में रहे। जिससे गले की फांस बनते और पुलिस विभाग की काफी किरकिरी होते देख कप्तान आकाश तोमर नें उन्हें कोतवाली कर्नलगंज से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.