बाराबंकी के थाना देवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मित्तई में सरकार की योजनाओं के बारे में स्कूल की बच्चियों को सुरक्षा के बारे में बताया गया
1 min read( रिपोर्ट – संदीप कुमार चौहान )
बाराबंकी। जनपद बाराबंकी थाना देवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मित्तई में महिला सिपाही वंदना वर्मा ने महिला सशक्तिकरण के तहत राजकीय हाई स्कूल विकासखंड देवा मित्तई मैं चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में स्कूल की बच्चियों को बताया गया और आप लोगों तक सरकार अपनी योजनाएं भेज रही है आप लोग उसका लाभ उठाएं अगर कहीं पर किसी भी समय अगर कोई घटना घटने वाली हो या घट जाए तो आप लोग तुरंत 108. 112. 1090. 1098. 1076. और 1030 पर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं और किसी प्रकार किसी से डरने की जरूरत नहीं है और स्कूल परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रिया मैडम, सहायक अध्यापिका. अनीता मैडम के साथ तमाम टीचर्स और बच्चे मौजूद रहे?साथ में पुलिस चौकी प्रभारी मित्तई सुरेंद्र प्रताप सिंह, महिला सिपाही वंदना वर्मा. हेड कांस्टेबल गगन शुक्ला ,कांस्टेबल सुशील कुमार ,कांस्टेबल आलोक यादव, कांस्टेबल अखिलेश वर्मा, कांस्टेबल मनीराम यादव ,साथ आदि सिपाही मौजूद रहे।