पंचायत भवन,सामुदायिक शौचालय, उप स्वास्थ्य केंद्र कठौवा का नही निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी,गड़बड़ी मिलने पर नहीं लगाई फटकार
1 min readरिपोर्टर:- राहुल रत्न, बलरामपुर
बलरामपुर जिले में कोई अधिकारी पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र कटौवा का औचक निरीक्षण नहीं करने पहुंचे DM व CDO व COM कागजों में ही अटेंडेंट चालू और भीषण बाढ़ की तबाही में दवाइयां वितरण रजिस्टर में गड़बड़ी मिलने पर अधिकारियों को नहीं लगाई फटकार कठौवा गांव मै अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचे जहां गांव की समस्या का सुनने वाला कोई नहीं है. गांव वालों का कहना है कि हम सभी लोग बहुत मुसीबत झेले है और अभी तक कोई अधिकारी हमारे बीच में नहीं पहुंचा हमारी बात सुनने के लिए किस से हम अपना दर्द बताएं कोई अधिकारी कर्मचारी हमारे ग्राम पंचायत में नहीं पहुंचते हैं वही ग्रामीणों ने प्रधान से बात की जाती है तो प्रधान कहते हैं हमको कोई सुंधा मुहैया नहीं कराई गई है कटौवा CSC, पंचायत भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक शौचालय गांव में पहुंच कर साफ-सफाई अधिकारी तथा रिकार्डों का बारीकी से निरीक्षण नहीं किया ग्रामीणों का कहना कोई अधिकारी आता है तब जाकर समुदाय शौचालय का ताला खुलता है या कि प्रधान व सेक्रेटरी डोंगल लगाकर पैसा निकाल लेते हैं गांव में कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है, CDO से मीडिया ने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भवन,व उप स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक शौचालय कठौवा का निरीक्षण करेंगे और उसकी ऐसा कुछ पाया जाता है तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी उप स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान भारत का मार्ग है बेहद खराब है गांव में ना तो कोई पक्का रास्ता है ना कोई सुविधा है ना वहां कोई साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं नियुक्त किए गए हैं तो वह कहां है? कहां रहते हैं ?कोई अता पता नहीं है जब प्रधान से पूछा जाता है तो प्रधान कोई जवाब नहीं दे पाते हैं