बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा नेत्र शिविर का किया गया आयोजन
1 min readरिपोर्ट – देवीपाटन मंडल ब्यूरो राहुल वर्मा
बहराइच। महसी विधान सभा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा बौंडी उच्च प्राथमिक विद्यालय मे नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जनमानस को नेत्र की समस्याओ को देखते हुए सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के द्वारा प्रत्येक माह भिन्न भिन्न छेत्रो मे अपने प्रयास से लोगो को नेत्र की समस्त विमारियो से नीजात दिलाने के लिए आयोजन करवाते है जैसे किसी को मोतियाबिन्द या फिर अन्य कोई बिमारी हो अपने इसी अन्दाज के लिए छेत्र के हर एक ब्यक्ति के दिलो मे राज करते है चुनाव भले ही न जीत पाये हो लेकिन छेत्र की जनता के लिए हमेशा तन मन धन से सेवा मे लगे रहते है।