ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत 15 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का अवकाश घोषित
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।शीतलहरी एवं ठंड से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों 03 वर्ष से 06 वर्ष का दिनांक 15 जनवरी 2025 तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है।उन्होंने बताया कि अवकाश की अवधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित रहकर समस्त विभागीय कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।