गैर जनपद के 3 दर्जन से अधिक लाठी-डंडों से लैस लोगों ने फिल्मी स्टाइल में बोला हमला
1 min readरिपोर्ट – सतेंद्र पटेल
सुबेहा, बाराबंकी। थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सराय गोपी अंतर्गत गांव सभा कोलवा के बमहरौली आईमा गांव निवासी राम अभिलाष के घर पर गैर जनपद के तीन दर्जन से अधिक लाठी डंडों से लैस लोगो ने फिल्मी स्टाइल में हमला बोल दिया व मंशा राम, राजवती, रामावती, सुरेश कुमार सहित कई लोगो को लाठी डंडो से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटनाक्रम की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौके की स्थित नियंत्रण मे की। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुबेहा ने मय हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए घायलो को इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा घायलो का इलाज चल रहा है। वादी मुकदमा अमर बहादुर ने बताया कि अमेठी जनपद के विकासखंड जगदीशपुर के अन्तर्गत थाना कमरौली के छबबू पुरवा मजरे कमरौली गांव के धनीराम, अशोक कुमार, लल्ला पुत्र गण कृष्ण कुमार ने तमाम लोगो को लेकर घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुबेहा ने बताया कि उक्त संबंध मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही।