Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गोण्डा सांसद ने विधान सभा उतरौला क्षेत्र में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

उतरौला (बलरामपुर) सरकार का काम है योजना लाना और जनप्रतिनिधियों का काम है उसे जन-जन तक पहुंचाना जिसे भाजपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम सभी आमजन तक पहुंचा रहें । उक्त बातें क्षेत्र के गजपुर हासिमपारा महुआधनी मे गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह आयोजित जनसभा के दौरान कहीं।कहाकि बाढ़ तगड़ा था तो सरकार भी तगड़ी थी जितनी तेज बाढ़ आई उतने तेजी से पीड़ितों को राहत भी पहुंचाई गई। जनधन खाते का कांग्रेस सपा, बसपा के लोग मजाक उड़ा रहे थे लेकिन अब हर योजना का लाभ सीधे उसी खाते में पहुंच रहा है।गरीबों को सताने वाले लोग आज जेल में है ।2014 से आम जनता को ईमानदार सरकार का मतलब समझ में आ रहा है इसीलिए जनता लगातार भाजपा के साथ जुड़ी हुई है। गांव गांव आवास शौचालय बिजली की सुविधा तेजी से पहुंची है जो पिछले 75 सालों में नहीं पहुंची ।
इस मौके पर विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा कि बाढ़ के समय भाजपा के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को छोड़कर सब गायब थे । सरकार ने जितने तेजी से बाढ़ राहत पहुंचाई उतनी तेजी से अब तक किसी भी सरकार ने राहत नहीं पहुंचाई । इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अनूप गुप्ता, ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिध महिपाल चौधरी, सुधीर श्रीवास्तव,अमरनाथ गुप्ता, महेंद्र सिंह, राम सजीवन तिवारी, अमरनाथ वर्मा, कृष्ण कुमार, आनंद त्रिपाठी दद्दन, रोहित राज गुप्ता, देवानंद गुप्ता, अतुल यादव, गंगाराम यादव, हर्षित जयसवाल, शमशाद अली, नदीम काजी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.