एम्बुलेंस में प्रसव होने पर बच्चे की गूँजी किलकारियां
1 min readरिपोर्ट – कृष्ण कुमार यादव
सैदनपुर ,बाराबंकी। एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारियां गूँजने पर परिजनों ने शासन की इस सेवा को धन्यवाद दिया है ।
ग्राम केवलापुर निवासी 28 वर्षीय सीमा पत्नी बुद्धू रावत को रात्रि में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। वहा पर मौजूद आशा ने एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया। वहीं कुछ देर बाद यू पी.32BG9687 सिरौली गौसपुर की एंबुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर घर से अस्पताल के लिए निकली। कुछ ही दूरी पर महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 108 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन कृपा शंकर तिवारी व पायलट शिव कुमार यादव, एम्बुलेंस को सड़क के किनारे रोक कर आशा व उनके घर वालो की मदद से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया। जिसके उपरांत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक एएनएम सरला ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ्य बताया।