छुट्टा गौवंशो को पकड़ने में हलकान रहे ब्लॉक अधिकारी व कर्मचारी
1 min readरिपोर्ट – अशहद आरिफ
इटियाथोक, गोण्डा। डीएम डॉ0 उज्ज्वल कुमार के सख्त निर्देश के बाद सड़को पर इधर उधर घूम रहे छुट्टा गौवंशो को पकड़ने में इटियाथोक ब्लाक के बीडीओ रूप नरायन भारती अपने टीम के साथ हलकान रहे। शुक्रवार को गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर जानकी नगर, संझवल, पक्के बाबा मजार आदि कई स्थानों पर छुट्टा गौवंशो को पकड़कर स्थानीय गौशाला पर पहुंचाने में सचिव व सफाईकर्मी लगे रहे। यह काम बीडीओ के देखरेख में शुरू किया गया। बीडीओ ने बताया कि बाबूराम मिश्रौलिया न्याय पंचायत समेत अन्य जगह कर्मचारी लगाए गए है जो गौवंशो को पकड़ रहे है। उन्होंने बताया कि गौवंशो को पकड़कर वाहन से गौशाला छोड़ा जा रहा है। कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के इक्छुक लोगो को सहभागिता योजना के तहत गौआश्रय स्थलों से लिखा पढ़ी के बाद गोवंश की सुपुर्दगी होगी और प्रति जानवर के हिसाब से व्यक्ति को 900 रुपए प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे। आपको बता दे कि एक दिन पूर्व डीएम ने बैठक के दौरान जिले के सभी बीडीओ समेत अन्य जिम्मेदारों को यह कार्य करने के निर्देश दिए थे।