खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें विद्यालय के छात्र/छात्राएं-उप क्रीडाधिकारी
1 min readरिपोर्ट -सुहेल खान
बलरामपुर। उप क्रीडाधिकारी कमाल अहमद ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जूनियर बालक फुटबाल व बैडमिन्टन बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को रु0 500 एवं रु0 400 का नगद पुरस्कार प्रदान करने के स्थान पर पुरस्कार राशि आर0टी0जी0एस0/एन0इ0एफ0टी0 के माध्यम से दिया जायेगा। उन्होंने जनपद बलरामपुर के सभी विद्यालयों के बालक/बालिकाओं एवं प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अपील किया है कि अपने विद्यालय के खेल अध्यापक के साथ खिलाड़ियों को खेल किट के साथ दिनांक 05 दिसम्बर को सुबह 09ः00 बजे बैडन्टिन बालक/बालिका व 06 दिसम्बर, 2022 को फुटबाल खेल में बालक को स्पोर्ट्स स्टेडियम आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मलित होकर खेल का मान बढ़ाएं।