रोडवेज बस स्टैंड के नामकरण को लेकर जिला धिकारी को सौंपा ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट – लवकुश वर्मा
लखीमपुर-खीरी। युवा नेता वैभव शुक्ला अंकुर के साथ अनेकों युवा पहुचे कलेक्ट्रेट, रोडवेज बस स्टैंड के नामकरण को लेकर डी एम को सौपा ज्ञापन आपको बताते चले कि लखीमपुर खीरी मे आज 7 दिसंबर को युवा नेता वैभव शुक्ला अंकुर ने कई युवाओं और सामाजसेवियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुचकर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को एक ज्ञापन सौपा है, डीएम को दिए गए ज्ञापन में लखीमपुर रोडवेज बस स्टैंड का नामकरण किये जाने की मांग रखी है, युवा नेता वैभव शुक्ला अंकुर के साथ अनेकों युवाओं और जिले के समाजसेवियों की मांग है कि रोडवेज बस स्टैंड का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवधी राष्ट्र कवि सम्राट बंशीधर शुक्ल के नाम पर रख जाए, dm को दिए गए ज्ञापन में अतिरिक्त 2 नामों का और ज़िक्र किया है जिनमे कवि भोलानाथ शेखर और पंडित बिजेंद्र अवस्थी के नाम से भी रोड़वेज बस स्टैंड का नामकरण करने का अनुरोध किया गया है, इस दौरान युवा नेता वैभव शुक्ला अंकुर के साथ अनेकों समाजसेवी और युवा मौजूद रहे।