थाना पचपेड़वा पुलिस द्वारा क्षेत्र से दो वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – अरशद खान
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवंर प्रभात सिंह पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा के नेतृत्व मे आज दिनांक 16.12.22 को उप निरीक्षक धर्मप्रकाश सिंह मय हमराह टीम के साथ तलाश वारन्टी गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई जिस पर विश्वास कर बताए गए स्थान से वारण्टी .रिंकू उर्फ देवेश पाण्डेय पुत्र सीताराम पाण्डेय निवासी नई बाजार थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर.मकबूल पुत्र ऐनुल्ला निवासी गुरचिहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर वर्ष पंजीकृत मुकदमा 1.मामला सं0 44/20/09 अ0सं0 430/09 मु0नं0 544/20/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 2.मामला सं0 108/21/19 धारा 379/504/506 भादवि थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायायलय रवाना किया गया।