निर्माणाधीन आगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी ने धीमी प्रगति पर करदाई संस्था पैक्सफेड, सीएनडीएस, यूपीसीएलडीएफ के विरुद्ध कार्रवाई का दिया निर्देश
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की बढ़ाएं उपस्थिति, बैठने के लिए करे दरी की व्यवस्था-डीएम
बलरामपुर।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के प्रभावी संचालन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17, 17-18 एवं 19- 20 में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष अपूर्ण निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की गई।उन्होंने कहा कि समस्त कारदायी संस्था अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने में तेजी लाए, सभी खंड विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ मौके पर जाकर कार्य का निरीक्षण करें। अधूरे आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था यूपीसीएलडीएफ, पैक्सफेड एवं सीएनडीएस के विरुद्ध पैसा वसूली, सरकारी धन का दुरुपयोग में सुसंगत धाराओं में कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंडपंप, शौचालय आदि के निर्माण की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का सीडीपीओ नियमित निरीक्षण करें, आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण रजिस्टर रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ यह सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकन के सापेक्ष अधिक से अधिक बच्चे पहुंचे। ठंड में बच्चों के बैठने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर दरी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मोबाइल पर लोकेशन लिया जाए। आंगनबाड़ी केंद्र पर खेलकूद समान का रजिस्टर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ अपने विकासखंड में 10- 10 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र विकसित करें।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उपायुक्त मनरेगा सूबेदार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, समस्त सीडीपीओ अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।