Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का किया उद्घाटन

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकी। जनता इन्टर कालेज बदोसरांय में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का उदघाटन ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा के पुत्र रवि वर्मा ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। महन्त शैलेन्द्र बक्श दास खुटपुट बाबा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इस दंगल में आधा दर्जन से अधिक देश विदेश से आए पहलवानों ने अपने अपने दांव दिखाकर जनता मे वाह-वाही बटोरी।

पहली कुश्ती वकार सहारनपुर और परवेज मुरादाबाद के मध्य हुई धोबी पाट दांव मे वकार ने परवेज को चित किया।दूसरी कुश्ती नैपाल के पहलवान हरिओम दास व विक्की पहलवान राजस्थान के मध्य हुई जिसमें हरिओम दास ने मुल्तानी दांव लगाकर विक्की पहलवान को चित कर दिया।अगली कुश्ती कालू पहलवान हरियाणा और लक्कू थापा नेपाल के मध्य हुये मल युद्व में लक्कू थापा पहलवान ने हप्टा जनेव से कालू पहलवान को चित कर दिया। शमशेर राजस्थान व रिजवान जम्मू के मध्य हुई कुश्ती में रिजवान जम्मू विजेता रहे। मोन्टी दिल्ली व लवली हरियाणा के मध्य हुये मल्लयुद्ध में कुश्ती बराबर रही।दंगल के रेफरी गुडडू गोरखपुर संचालन संदीप पहलवान कोटवा धाम ने किया।इस मौके पर अमरेन्द्र सिंह बब्लू अरुण कुमार सिंह पप्पी गुफरान मिर्जा वेग लिटिल बाबा आदि के अलावा प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा राजेश कुमार सिंह अवधेश कुमार सिंह आदि ने दंगल की सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.