टिकैत गुट के किसानों ने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर को सौंपा ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट – सुदीप कुमार वर्मा
बाराबंकी। विकासखंड सिद्धौर अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर को किसानों की समस्याओं को लेकर के सौंपा ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष राम मदन रावत की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है तहसील अध्यक्ष मदन रावत का कहना है कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार तमाम तरह की योजनाएं चला रही है पानी खाद बीज आदि की व्यवस्था करने में किसान पिछली फसल बेचकर अपना और अपने परिवार के जरूरी खर्चों में कटौती कर काफी लागत मेहनत से फसलें तैयार करता है अगर उसकी एक सीजन की फसलें नष्ट हो जाती हैं तो वह उम्र भर कर्ज मुक्त नहीं हो पाता इसका जीता जागता उदाहरण 5 वर्षों से प्रत्येक फसल में नहर का पानी भर कर नष्ट हो रही है ग्राम टिकारीया अमसेरुआ लखनपुर देवकली सरायपुरखू आदि के किसान जिनकी फसलें जैदपुर रजबहा के टेल मूल पर ग्राम टिकरिया के पास बनी हुई सकरी पुलिया में नहर का अवशेष पानी ना पास होने के चलते विगत 5 वर्षों से फसल डूब कर नष्ट हो रही है किसान संबंधित विभाग सिंचाई विभाग विकास विभाग लोक निर्माण विभाग आदि किसानों की समस्याओं का अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर तथा वहां के किसान आक्रोशित होकर के आंदोलित कर रहा है अगर यह समस्या का निदान नहीं किया गया तो 3 ‘1’ 2023 को सत्य ग्रह चालू करने को विवश होने पर किसान मजबूर होगा तथा वहां पर जो भी अनहोनी व अप्रिय घटना होती है तो उसको समस्त जिम्मेदारी आप और शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नालाल भाई धीमान तथा युवा देशराज जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ब्लाक अध्यक्ष देशराज रावत मौजूद रहे।