Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज में मोटिवेशनल गोष्ठी आयोजित, छात्र-छात्राओं को किया गया मोटिवेट

1 min read

मोटिवेशनल गोष्ठी के मुख्य वक्ता रहे डिप्टी कमिश्नर जीएसटी पंकज कुमार मौर्य

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला (बलरामपुर)। विगत दिवस भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर में मोटिवेशनल गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय विद्यालय के पूर्व भूगोल प्रवक्ता एवं वर्तमान में आगरा जनपद में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी के पद पर तैनात पंकज कुमार मौर्य रहे। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा मुख्य वक्ता पंकज कुमार मौर्य को माला पहनाकर, शाल, डायरी एवं पेन भेंटकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मोटिवेशनल गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता पंकज कुमार मौर्य ने कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे उत्तम है, क्योंकि विद्यार्थी जीवन ही भविष्य बनाने वाली अवस्था है। सभी विद्यार्थी सर्वप्रथम अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के अनुरूप पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से परिश्रम करें। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपने गुरुजनों एवं विषय विशेषज्ञों से उचित सलाह एवं मार्गदर्शन भी लें। एक दिन आप अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेंगे। श्री मौर्य ने कहा कि आज हम विश्व में जितनी भी उपलब्धियां एवं आविष्कार देख रहें हैं। सब शिक्षा की बदौलत है, क्योंकि शिक्षा से ही मानव ज्ञान प्राप्त करता है। समुचित शिक्षा से हम सब अपना कल्याण तो करते ही हैं, साथ ही सम्पूर्ण विश्व का भी कल्याण होता है। आज के वर्तमान युग में फेसबुक, यूट्यूब, गूगल, ह्वाट्सएप जैसे विभिन्न एप एवं अन्य टेक्निकल यंत्र शिक्षा की बदौलत ही बन सके हैं। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है। साथ ही बनाने वाले भी अत्यधिक लाभान्वित हो रहें हैं। इसी प्रकार आप सभी विद्यार्थीगण भी मेहनत एवं परिश्रम के द्वारा अपने जीवन को कामयाब बना सकते हैं। श्री मौर्य ने बच्चों को आवश्यक टिप्स भी दिए। प्रधानाचार्य के०के० सरोज ने मुख्य वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि पंकज कुमार मौर्य ने अपनी मेहनत एवं परिश्रम से सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बने। तत्पश्चात अपने विद्यालय में सन् 2011 व 2012 भूगोल प्रवक्ता के पद पर रहकर विद्यालय की सेवा किए एवं अपने अध्ययन – अध्यापन एवं ज्ञानार्जन से विद्यार्थियों को लाभान्वित किए। इसके बाद पीसीएस परीक्षा के द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बने। तदोपरान्त असिस्टेंट कमिश्नर ट्रेड टैक्स एवं वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी के पद पर आगरा जिले में तैनात हैं। आप सभी विद्यार्थीगण भी पंकज कुमार मौर्य से सीख लेते हुए परिश्रम करें। एक दिन आप सभी मनवांछित सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे । मोटिवेशनल गोष्ठी को विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव एवं दुर्गा प्रसाद ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर शिक्षक राममोहन श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, मोहम्मद इस्लाम, दुर्गा प्रसाद, शरद कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, मधुसूदन शुक्ल, दीपक चौरसिया, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,यशपाल सिंह, प्रियंका मिश्रा, दुर्गेश कुमार, जितेन्द्र कुशवाहा, प्रधान लिपिक अमरेश कुमार पाण्डेय,प्रेम कुमार त्रिपाठी, सीताराम वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, इन्द्र बहादुर, सुनील कुमार द्विवेदी, मंगल प्रसाद, नानबाबू, अमरनाथ, दिनेश कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी तथा भारी तादाद में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.