ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमता का लगाया आरोप
1 min readसादुल्लाह नगर /बलरामपुर।विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत नथईपुर कानूनगो के कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा पूर्ति विभाग से कार्यवाही की मांग पर कोई कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की
ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम, राजेश वर्मा, जबीउल्लाह, बदरुद्दीन, संदीप कुमार, द्रोपति, भग्गू ,लालमति, बृजेश कुमार वर्मा ,संदीप कुमार, बाबूराम ,किशोरी, विनीत यादव ,राजेश यादव, मदन मोहन ,नासिर, वली उल्लाह ,अजीमुल्ला ,अतिउल्लाह, जमील उर रहमान, मनी राम, सनीराम ,मंकुराम, अजमत अली, रहमत अली,फकरुद्दीन ,जलालुद्दीन आदि ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के पति व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा राशन वितरण किया जाता है कोटेदार कार्डधारकों से वितरण से पूर्व मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है एक सप्ताह राशन के लिए दौड़ाया जाता है वितरण तिथि समाप्त होने पर कहा जाता है कि राशन समाप्त हो गया अगले महीने मिलेगा
अगले महीने राशन के लिए जाने पर पिछले माह का राशन माँगने पर कोटेदार परिवार के सदस्यों द्वारा अभद्रता की जाती है फर्जी एस सी/एस टी व सरकारी कार्य में बाधा डालने के फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी दी जाती है कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि अंगूठा लग चुका है पिछले माह का राशन नहीं मिलेगा अंगूठा लगाने के बाद तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते
इतना ही नहीं प्रति युनिट पर एक किलो राशन कम देकर निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लिया जाता है
उक्त अनियमितता के विरूद्ध कार्ड धारकों ने नथईपुर कानूनगो कोटेदार द्वारा राशन वितरण में मनमानी व अनियमितता की जाँच कर कार्यवाही की मांग मुख्य मंत्री सहित जिलाधिकारी, पूर्ति अधिकारी व उपजिधिकारी उतरौला से कई बार की संबंधित विभाग उदासीन बना हुआ है शिकायत करने वाले कार्ड धारकों को कोटेदार राशन देने से मना कर रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है