डीएम ने गौआश्रय स्थल का किया निरीक्षण, पशु चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए रोका वेतन
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
गौशाला में भूसा गोदाम में भूसा न मिलने पर डीएम ने प्रधान एवं सचिव को लगाई फटकार
बलरामपुर।डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत रोवांरी में अस्थाई गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। गौआश्रय स्थल में 45 गोवंश को सुरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने भूसा गोदाम का जायजा लिया, गोदाम में भूसा ना मिलने पर प्रधान एवं सचिव को फटकार लगाई। उन्होंने भूसा खरीद स्टॉक पंजिका का निरीक्षण किया, नवंबर माह में 45 कुंतल भूसा खरीदा गया था। उन्होंने कहा कि गोवंश के लिए कम से कम 80 कुंतल भूसा प्रतिमाह खरीद की जाए। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी अमित कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। गोवंश के ठंड से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया, पंचायत भवन अच्छी दशा में बना हुआ पाया गया। उन्होंने पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाने, अगल-बगल पानी भरने पर उसके लिए नाली बनाए जाने का निर्देश दिया । पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि पंचायत भवन में नियमित रूप से बैठे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, खंड विकास अधिकारी सागर सिंह, पंचायत सचिव राकेश कुमार, ग्राम प्रधान रोवांरी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।