पुलिस टीम ने वाछिंत वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – पवन गुप्ता
श्रीदत गंज(बलरामपुर)पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज अनिल कुमार दीक्षित के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.12.2023 को थाना श्रीदत्तगंज में उप निरीक्षक रमेश यादव मय टीम के साथ NBW वांछित वारंटी अभियुक्त संजय कुमार उर्फ लाली पुत्र मग्घू निवासी ग्राम तख्तरवा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर सम्बन्धित एसटी नं0- 251/2022 व मु0अ0सं0 83/2022 धारा 354/504/506 भादवि0 व 9/10 पाक्सो एक्ट व 3(2)5ए, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त संजय कुमार उर्फ लाली उपरोक्त को नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।